कच्ची सी नींद
सुबह की चाय
सलवटों भरी चादर
अँगड़ाई और अदाएं
अद्धी बिना बनियान
वर्जिश की थकान
किराने की दुकान
रसोई का सामान
मेट्रो की मार
काम का भार
खाना नहीं खाया?
बीवी की फटकार
देर रात छुट्टी
देर रात घर
गरमा गरम खाना
घी डाल कर
थोड़ी देर लैपटॉप
थोड़ी देर टीवी
Do not disturb
Time for बीवी
ऐसा तुम्हारा दिन
ऐसी तुम्हारी रात
आगे भी पढ़िए
ख़तम न हुई बात
तुमसे शुरू मेरा हर दिन
तुमपे ख़तम मेरी हर रात
तुम हो तो सब कुछ है
कहनी थी बस, ये छोटी सी बात
For you, on your birthday
July 12, 2013