Showing posts with label Birthday Gift Poem. Show all posts
Showing posts with label Birthday Gift Poem. Show all posts

Saturday, July 13, 2013

छोटी सी बात

कच्ची सी नींद
सुबह की चाय
सलवटों भरी चादर
अँगड़ाई और अदाएं

अद्धी बिना बनियान
वर्जिश की थकान
किराने की दुकान
रसोई का सामान

मेट्रो की मार
काम का भार
खाना नहीं खाया?
बीवी की फटकार

देर रात छुट्टी
देर रात घर
गरमा गरम खाना
घी डाल कर

थोड़ी देर लैपटॉप
थोड़ी देर टीवी
Do not disturb
Time for बीवी

ऐसा तुम्हारा दिन
ऐसी तुम्हारी रात
आगे भी पढ़िए
ख़तम न हुई बात

तुमसे शुरू मेरा हर दिन
तुमपे ख़तम मेरी हर रात
तुम हो तो सब कुछ है

कहनी थी बस, ये छोटी सी बात

For you, on your birthday
July 12, 2013